Navratri 2022 6th Day: मां कात्यायनी की पूजा विधि,भोग और मंत्र |Maa Katyayani Puja Vidhi| *Religious

2022-09-30 305

The sixth day of Sharadiya Navratri is dedicated to Mata Katyayani. On this day devotees worship the form of Goddess Katyayani and get her blessings. By worshiping her devotees easily attain Artha, Dharma, Kama and Moksha. He gets freedom from disease, suffering and many kinds of sufferings. It is believed that by worshiping this form of the mother, the obstacles coming in marriage are removed. According to Devi Bhagwat Purana, by worshiping this form of Goddess, the body becomes radiant. Worshiping them makes household life happy. Worshiping the sixth form of Maa Durga removes the problems related to Rahu and Kaal Sarp Dosh.

शारदीय नवरात्रि का छठा दिन माता कात्यायनी को समर्पित है। इस दिन भक्तगण देवी कात्यायनी के स्वरुप की उपासना कर उनका आशीर्वाद पाते हैं।इनकी पूजा करने से भक्तों को आसानी से अर्थ, धर्म, काम और मोक्ष की प्राप्ति होती है। उनको रोग, संताप और अनेकों प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिलती है। मान्यता है कि मां के इस स्वरुप की पूजा करने से विवाह में आ रहीं रुकावटें दूर होती हैं। देवी भागवत पुराण के अनुसार देवी के इस स्वरुप की पूजा करने से शरीर कांतिमान हो जाता है। इनकी आराधना से गृहस्थ जीवन सुखमय रहता है। मां दुर्गा के छठवें रूप की पूजा से राहु और कालसर्प दोष से जुड़ी परेशानियां दूर हो जाती हैं।

#Navratri2022 #NavratriPujaVidhi

Videos similaires